Contents

Friday, October 28, 2011

Software Engineer



अपने प्रोजेक्ट के बोझ तले दबा जा रहा है, वो देखो एक software engineer जा रहा है।


ज़िन्दगी से हारा हुआ है, पर "bugs" से हार नहीं मानता, अपने application की एक-एक लाइन उसे रटी हुई है,

पर आज कौन से रंग के मोज़े पहने हुए है ये नहीं जानता, दिन पर दिन एक Excel फाइल बनाता बनाता जा रहा है,
वो देखो एक software engineer जा रहा है। दस हज़ार लाइन के कोड में error ढूँढ लेते हैं लेकिन, मजबूर दोस्त की आँखों में नमी दिखाई नहीं देती,
PC पर हज़ार windows खुली हैं, पर दिल की खिड़की पर कोई दस्तक सुनाई नहीं देती,
week days नहाता नहीं, weekend पे नहा रहा है, वो देखो एक software engineer जा रहा है।

Coding करते करते पता ही नहीं चला, Bugs की priority कब माँ-बाप से high हो गयी, किताबों में गुलाब रखने वाला, cigarette के धुएं में खो गया,

दिल की ज़मीन से अरमानों की विदाई हो गयी, Weekends पे दारू पीके जो जश्न मना रहा है, वो देखो एक software engineer जा रहा है।
मज़े लेना हो तो इससे पूछ लो, "Salary Increment" की पार्टी कब दे रहे हो, हंसी उडाना हो तो पूछ लो, "Onsite" कब जा रहे हो?
वो देखो onsite से लौटे team-mate की chocolates खा रहा है, वो देखो एक software engineer जा रहा है।

खर्चे बढ़ रहे हैं, बाल कम हो रहे हैं, KRA की डेट आती नहीं, Income Tax के सितम हो रहे हैं, लो फिर से bus छूट गयी, ऑटो से आ रहा है, वो देखो एक software engineer जा रहा है।

Pizza गले से नहीं उतरता, तो "Coke" के सहारे निगल लिया जाता है, Office Canteen की "थाली" देख मुंह है बिगाड़ता, माँ के हाथ का वो खाना बार बार याद आता है,
"Sprout bhel" बनी है फिर भी, free "Evening Snacks" खा रहा है, वो देखो एक software engineer जा रहा है।

आपने अब तक ली होंगी बहुत सी चुटकियाँ, software engineer के जीवन का सच बताती ये आखरी कुछ पंक्तियाँ, हजारों की तनख्वाह वाला, company की करोड़ों की जेब भरता है,

software engineer वही बन सकता है, जो लोहे का ज़िगर रखता है, हम लोग जी जी के मरते हैं, ज़िन्दगी है कुछ ऐसी, एक फ़ौज की नौकरी, दूसरी software engineer की,
दोनों एक जैसी, इस कविता का हर शब्द मेरे दिल की गहराई से आ रहा है, वो देखो एक software engineer जा रहा है।


SOURCE - UNKNOWN

No comments: