Thursday, May 07, 2009
Friday, May 01, 2009
Kolkata Knight Riders - जीतने आये थे हार के जायेंगे उनमे से ही है हम मात जो खाए है (कोरबो लोरबो हारबो)
Kolkata knight riders, शाहरुख़ खान ने क्या-क्या सपने देखे थे की ये टीम सेमी-फायनल में कम-से-कम इस बार तो पहुँच ही जायगी |
पर वो अभी सबसे निचे याने आठवें पायदान पर चल रही है |
तो सुनिए शाहरुख़ का नया गाना -
कोरबो लोरबो हारबो
जीतने आये थे हार के जायेंगे
उनमे से ही है हम मात जो खायेंगे - २
too weak to win
too weak to win
आम्ही कोलकाता we are ruled (by Buchanan and SRK)
कोरबो लोरबो हारबो रे
कोरबो लोरबो रे हारबो रे हारबो रे
लडेंगे लडेंगे हारेंगे हार जायेंगे हारेंगे हारेंगे
सारा जहाँ आगे
हम तो चले पीछे
दुश्मन जो दिखे हमको
हम तो दुम दिखा के भागे रे भागे
too weak to win
too weak to win
आम्ही कोलकाता we are ruled (by Buchanan and SRK)
Thursday, April 30, 2009
गुस्सा - एक कमजोरी या ताकत
आज मैं आपसे मानव के एक स्वाभाव "गुस्से" के बारे में संभाषण करूँगा -
अक्सर सुनते है "गुस्सा एक कमजोरी है" लेकिन सच्चाई सुनिए "दुनिया में आजतक कहीं पर भी कोई बदलाव आया है, तभी आया है जब किसी को गुस्सा चढा है | "
इतिहास में इस के बारे में एक रोचक बात है -
जब अंग्रेजों ने गांधीजी को ट्रेन के कंपार्टमेंट से उठाकर बहार फेंक दिया | गांधीजी को बहुत बुरा लगा, गुस्सा आया, उन्होंने कहा,"तुमने मुझे इस कंपार्टमेंट से बहार फेंका है, मैं तुम्हें इस देश से उठाकर बहार फ़ेंक दूंगा |" क्या किया उन्होंने, उस गुस्से को एक संकल्प में बदल दिया और उनकी सबसे बड़ी कमजोरी (गुस्सा),उनकी सबसे बड़ी ताकत बन गयी |
इस के बारे में एक और उदाहरण है मुंबई पर २६/११ को हुए आतंकवादी हमलों का -
२६ नवम्बर २००८ को कुछ पाकिस्तानी मुल्क के आतंकियों ने पूरी मुंबई को मानो २-३ दिन के लिए कब्जे में कर लिया हो | इस घटना से ना सिर्फ मुंबई बल्कि पूरा देश एकत्रित हुआ और भारत सरकार पर दबाव बनाया | पूरा देश इस घटना की निंदा करने लगा | नतीजा - भारत सरकार ने पाकिस्तानी सरकार पर आतंकियों के विरोध में कार्यवाही करने की धमकी दी और पकिस्तान इस पर कुछ तो कर ही रहा है | मैं ये नहीं कह रहा हूँ की यह सब सिर्फ गुस्से के वजह से हुआ पर गुस्से का उसमें अहम योगदान था | तो -
गुस्सा मानव के सबसे बड़ी ताकत है ,
अगर उसे सकारात्मक तरीके से लिया तो |
ऊपर लिखे विचार श्री.शिव खेड़ा (लेखक - जीत आपकी ) के है, सिर्फ मैंने उसमें २६/११ के हमलों का उदाहरण जोड़ा है
Tuesday, April 28, 2009
संता और बंता के चुटकुले
1.
संता (बंता से)- ओए बंता भाई एक बात बताओ, अगर नींद न आए तो क्या किया जाए?
बंता (संता से)- नींद का इंतजार करने से अच्छा है बंदा सो ही जाए।
2.
संता (बंता से)- नामुमकिन शब्द मेरे डिक्शनरी में नहीं है।
बंता (संता से)- तो पगले डिक्शनरी खरीदने से पहले देखना था ना, अब चिल्लाने का क्या फायदा।
3.
संता (बंता से)- बंता मैं तुम्हारे एटीएम का पासवर्ड जान गया हूं।
बंता (संता से)- अच्छा, जरा बताना क्या है मेरा पासवर्ड?
संता- चार स्टार है..
बंता- नहीं, मेरा पासवर्ड तो 2321 है।
4.
डाकू (संता से)- या तो जान दो या रुपया जितना तुम्हारे पास है।
संता (डाकू से)- नहीं जी तुम मेरी जान ले लो, रुपया तो मैंने बुढ़ापे के लिए रख छोड़ा है।
5.
संता (बंता से)- यार बचपन में मैं बीस मंजिली इमारत से गिर गया था।
बंता (संता से)- बच गया या मर गया?
संता- याद नहीं बहुत पुरानी बात है।
6.
संता रेल की पटरी पर सो गया।
बंता (संता से)- क्या कर रहे हो? ट्रेन आएगी तो मरोगे क्या?
संता (बंता से)-मेरे ऊपर से हवाई जहाज गुजर गया तो कुछ नहीं हुआ, ट्रेन क्या चीज है।
7.
जज (संता से)- तुम्हें कल सुबह 5 बजे फांसी दी जाएगी।
संता (जज से)- हां..हां..हां!
जज (संता से)- तुम हंस क्यों रहे हो?
संता (जज से)- मैं तो सुबह 8 बजे तक सोता हूं।
8.
संता भागता हुआ आता है और बंता से कहता है- बंता तुम्हारे घर में तालाब का पानी घुस गया है।
बंता (संता से)- ओए क्यों झूठ बोलता है, घर की चाबी तो मेरे पास है।
9.
संता (दुकानदार से)- कोई बढि़या कपड़ा दिखाइएं।
दुकानदार (संता से)- प्लेन में दिखाऊं?
संता- प्लेन में जाने की क्या जरूरत है, यही दिखाओ।.
10.
बंता (संता से)- ये चाकू क्यों उबाल रहे हो?
संता (बंता से)- आत्महत्या करने के लिए।
बंता- तो फिर उबालने की क्या जरूरत हैं?
संता- कही इंफेक्शन न हो जाए।
11.
संता को परीक्षा में किसी भी सवाल का जवाब नही आता था,
संता ने हर सवाल के नीचे /////////////// लाइन लगा दी और लिखा स्क्रैच करके जवाब पढ़ लेना।
12.
संता- नही यार ताला खुलवाना है।
13.
फिल्म डायरेक्टर (संता से)- तुमको 100 फुट की ऊंचाई से स्विमिंग पूल में कूदना है। संता- पर मुझे तैरना नही आता, मैं डूब जाऊंगा।
फिल्म डायरेक्टर- घबराओ नही स्विमिंग पूल में पानी नही है।
14.
संता (बंता से)- केक पर बल्ब क्यों लगाया? बंता (संता से)- 60 मोमबत्तियों को लगाने में दिक्कत हो रही थी तो सोचा 60 वाट का बल्ब ही लगा दूं।
15.
नासा ने संता और बंता को चांद पर भेजा। रॉकेट उड़ा मगर आधे रास्ते से वापस आया।
संता से पूछा गया तो वो बोला- आज अमावस है , चांद तो होगा ही नही ।
16.
संता- यार बंता मैंने एक चीज नोटिस की है। बंता- अच्छा क्या?
संता- मैंने हमेशा नोट किया है कि जब रेलवे फाटक बंद होता है तो ट्रेन जरूर आती है।
17.
संता बाइक पर जा रहा था। उसने रास्ते में खड़े बंता से पूछा आपको लिफ्ट चाहिये क्या।
बंता- नही हमारा घर तो ग्राउंड फ्लोर पर है।
18.
बॉस (संता से)- एक अच्छा शीशा लेकर आओ जिसमें मेरा चेहरा दिखायी दे। संता- मैं सब दुकानों पर देख आया सब में मेरा चेहरा ही दिख रहा था।
19.
संता [बंता से]- बंता ये बताओ कि एप्पल और ऑरेंज में क्या अंतर होता है। बंता [संता से]- आसान है, ऑरेंज का कलर ऑरेंज होता है जबकि एप्पल का कलर एप्पल नहीं होता।
20.
संता का गधा खो गया तो संता भगवान की प्रार्थना कर शुक्रिया अदा करने लगा। बंता ने पूछा- तुम्हारा गधा खो गया और तुम भगवान को धन्यवाद दे रहे हो।
संता- मैं धन्यवाद इसलिए दे रहा हूं की अच्छा हुआ मैं उस पर नही बैठा हुआ था नही तो मैं भी खो जाता।
21.
संता पेड़ के ऊपर उलटा लटका हुआ था। बंता- तू पेड़ पर क्यों लटका है।
संता- सर दर्द की गोली खायी थी, कहीं पेट में न चली जाये, इसलिये..
22.
संता (बंता से)- ओए बंते, तू दरवाजे पर इतनी हड़बड़ी में पेंट क्यों पोत रहा है? बंता (संता से)- वो क्या है न कि पेंट कम है और मुझे डर है कि कही खत्म न हो जाए।
23.
संता (बंता से)- यार मुझे 1 हथौड़ा और कील चाहिए कम्प्यूटर के लिए। बंता- मगर कम्प्यूटर में इनका क्या काम?
संता- ओह यार कम्प्यूटर में विंडो लगानी है।
24.
संता रोज भगवान से प्रार्थना करता था- हे भगवान मेरी लॉटरी लगा दे, हे भगवान मेरी लॉटरी लगा दे.. ग्यारह साल बाद भगवान को गुस्सा आ गया वो बोले अबे एक बारी टिकट तो खरीद लें।
25.
शर्मा जी (संता से)- संता जी आपको गर्मी लगती है तो क्या करते हो? संता (शर्मा जी)- एसी के पास जाकर बैठ जाता हूं।
शर्मा जी- अगर फिर भी गर्मी लगे तो?
संता- तो एसी ऑन कर लेता हूं।
26.
ग्राहक - संता जी लस्सी में मक्खी है। संता- ओए चुपकर, दिल बड़ा रख, ये नन्ही सी जान तेरी कितनी लस्सी पी जाएगी।
27.
अमेरिकन (संता से)- हमारे देश में वार हो गया। संता- हमारे इंडिया में तो रोज वार होता है।
अमेरिकन- वो कैसे?
संता- सोमवार, मंगलवार, बुधवार....
28.
संता (बंता से)- यार, मेरी एक समस्या है। बंता (संता से)- वो क्या?
संता- मुझे कभी-कभी बात करते वक्त आदमी नहीं दिखाई देता है।
बंता- ऐसा कब होता है?
संता- जब मैं फोन पर बात करता हूं तब।
29.
संता ट्रेन में चढ़ने लगा तो आकाशवाणी हुई- ये ट्रेन पटरी से उतर जाएगी, संता वही रुक गया। संता हवाई जहाज में चढ़ने लगा तो भविष्यवाणी हुई यह हवाई जहाज क्रेश हो जाएगा संता वहीं रुक गया। संता बस में बैठने लगा तो आवाज आई- इसका एक्सीडेंट हो जाएगा।
संता- तुम कौन हो जी?
आवाज आई- भगवान
संता- जब मैं घोड़ी चढ़ रहा था तब तुम कहा थे।
30.
संता का सिर फट गया। डॉक्टर (संता से)- ये कैसे हुआ?
संता (डॉक्टर से)- मैं पत्थर से कील ठोक रहा था, एक आदमी ने मुझसे कहा गधे कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर!
31.
संता समुद्र में दही डाल रहा था। बंता (संता से)- ये क्या कर रहे हो।
संता (बंता से)- लस्सी बना रहा हूं।
बंता- इसीलिए लोग हमारा मजाक उड़ाते है, इतनी लस्सी तेरा चाचा पियेगा।
32.
संता शीशे के सामने बैठ कर पढ़ रहा था। क्यों? इसके 3 कारण है-
1. दोबारा दोहराना न पढ़े..
2. अपने ऊपर नजर रहे..
और
3. उसे किसी के साथ पढ़ना अच्छा लगता है.
33.
संता (बंता से)- यार जेल को हिंदी में हवालात क्यों कहते हैं? बंता (संता से)- क्योंकि जेल में खाने को हवा और लात जो मिलते हैं।
34.
संता (बंता से)- ट्रेन में यार रात भर नींद नही आयी.. ऊपर की सीट मिली थी! बंता (संता से)- तो सीट बदल लेते!
संता- किससे बदलता, नीचे की सीट पर कोई नही था....।
35.
बारिश के दिनों में संता छतरी लेकर बाहर गया, उसकी छतरी में बड़ा सा छेद था। संता (बंता से)- ओए, तेरी छतरी में छेद क्यों है?
बंता- अरे, ये छेद मैंने ही किया है, ताकि बारिश बंद होने पर मुझे पता चल सके।
36.
संता (दुकानदार से)- तुमने मुझे धोखा दिया। दुकानदार (बंता से)- वो कैसे?
बंता- तुमने कहा था यह रेडियो अमेरिका का बना है, मगर जब मैंने इसे चलाया तब इसमें से आवाज आई,.. यह है ऑल इंडिया रेडियो!
37.
संता सिंह की नई नौकरी लगी। पहले दिन संता ने बहुत देर तक काम किया। देर रात तक उसकी टेबल से खटर-पटर की आवाज आती रही।
संता का बॉस उससे बड़ा खुश हुआ। अगले दिन बॉस ने संता को अपने केबिन में बुलाकर पूछा- कल तुमने देर रात तक क्या किया?
संता- कुछ नहीं सर, दरअसल की बोर्ड के एल्फाबेटस क्रम में नही थे...उन्हीं को ठीक कर रहा था।
38.
संता मुंबई घूमने गया। गेटवे ऑफ इंडिया पर खड़े होकर वह कबूतर देखने लगा। वहां पुलिस की वर्दी में एक ठग ने उसे टोका। क्या तुम्हें पता नही है कि यहां कबूतर देखने के भी पैसे लगते हैं। कितने कबूतर देखें?
संता ने जवाब दिया- जी पंद्रह।
ठग संता से पंद्रह रुपए लेकर चलता बना। वापस लौटकर संता सिंह ने अपनी पत्नी से कहा- मैंने मुंबई में एक पुलिस वाले को ठग लिया।
पत्नी (संता से)- कैसे?
संता- मैंने वहां पच्चीस कबूतर देखे लेकिन रुपए पंद्रह कबूतर के ही दिए।
39.
बंता (संता से)- जब तुम कार चलाते वक्त मोड़ पर तेजी से टर्न लेते हो तो मेरी सांस ही रुक जाती है? तुम ही बताओ मैं क्या करूं? संता (बंता से)- यार इतना घबराते क्यों हो। तुम भी मेरी तरह आंखे बंद कर लिया करो! बस..
40.
संता डाकू (बंता से)- सुन या तो तू अपनी जान देगा, या फिर वह सारा रुपया जो पोटली में दबाकर ले जा रहा है। बंता (संता डाकू से)- नहीं जी, तुम मेरी जान ही ले लो, रुपया तो मैंने बुढ़ापे के लिए रख छोड़ा है।
41.
संता को तीन बम मिले उसने बंता को यह बात बतायी और बंता के साथ उन्हें पुलिस को देने चला गया। बंता - अगर कोई बम रास्ते में ही फट गया तो..
संता- झूठ बोल देंगे की दो ही मिले थे!
Monday, February 16, 2009
Thursday, January 29, 2009
Anger - Strength or Weakness
Today, I will communicate you about the famous emotion of Man - 'Anger'.
Many people says"Anger is the weakness of Man, it is the enemy of Man". But the truth is "Whenever a big change in the society is made, is made because of Anger".
Going through the history, a big example is there of our Mahatma Gandhi. In the British Age, the British men threw Gandhiji out of the compartment of the train only because he was Indian who
was travelling through AC class. Gandhiji got angered. But he remained calm and replied, "
You threw me outside this compartment, I will throw you outside this country".What did he do? He converted his weakness into a strong determination.
So, Anger is not only weakness but also it is a biggest strength of Man when it is taken positively.
The present example of using Anger in a positive way is -
On 26th November 2008, few Pakistani terrorist thrilled the Mumbai for 3 days. After that, everybody in not only Mumbai but also in the whole India got angered against the Rulers, the politicians and against all the persons responsible for our safety in India. Indian people were swearing against the 'Terrorism of Pakistan'.
As the result of this, Indian government put a pressure on Pakistani government, and Pakistani government was also pressured by other countries like America. And they are taking actions against the terrorist at Pakistan.
I am not saying that all the above actions are taken only because of Anger. But anger is a major responsible of all this.
So, "Anger is the biggest strength of Man when it is taken positively".
Date- 29 January, 2009
Wednesday, January 28, 2009
Subscribe to:
Posts (Atom)